कांग्रेस को मिली बड़ी राहत, IT ट्रिब्यूनल ने खातों से हटाया फ्रीज

IT ट्रिब्यूनल ने खातों से हटाया फ्रीज

आयकर विभाग की तरफ कांग्रेस के खातों पर लगे प्रतिबंधों के मामले में ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस को बड़ी राहत देते हुए सभी खातों से हटाया फ्रीज़

आयकर विभाग ने कांग्रेस के सभी एकाउंट्स को फ्रीज़ कर दिया था इस पर ट्रिब्यूनल की तरफ से कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। IT ट्रिब्यूनल ने सभी खतों से प्रतिबन्ध हटा दिया है और कांग्रेस को आंतरिक राहत दी है।और उसे खतों को चालू रखने की छूट देते हुए उन्हें प्रयोग में लेने की अनुमति दे दी है।अब ट्रिब्यूनल इस मामले में अंतरिम राहत के लिए अगली सुनवाई बुधवार को करेगा।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : जम्मू सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब।

फ्रीज़ एकाउंट्स बीजेपी की देन – कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने खातों को फ्रीज़ होने के पीछे भारतीय जनता पार्टी को दोषी ठहराया।कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा कि वे क्या चाहते है कि क्या देश में एक ही पार्टी रहे। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी के खातों को फ्रीज़ करना हों तो सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के हों क्योंकि ‘असंवैधानिक’ चुनावी बॉन्ड के जरिए कॉर्पोरेट जगत से पैसे उन्होंने लिए हैं हमने नहीं।

अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी देते हुए दावा किया था कि ना ही हम कर्मचारियों की सैलरी निकाल पा रहे हैं और ना बिलों का भुगतान कर पा रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के अकॉउंटस भी फ्रीज कर दिए गए हैं।

क्या है खाते फ्रीज़ होने का कारण
कांग्रेस के नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी को 2018-19 के लिए अपना आईटी रिटर्न 31 दिसंबर, 2019 तक दाखिल करना था, लेकिन पार्टी ने लगभग 40-45 दिनों की देरी से रिटर्न फाइल किया था. इसका मतलव ये तो नहीं है कि आप हमारे खाते ही फ्रीज़ कर दो।

राहुल गाँधी ने भी किया ट्वीट
आपको बता दे कि इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा, डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »