लखनऊ में बैंक में हुई बड़ी चोरी, दीवार काटकर चुराए करोड़ों के जेवर, घटना सीसीटीवी में कैद

लखनऊ में बैंक में हुई बड़ी चोरी

लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने बैंक की दीवार को काटकर अंदर घुसने का तरीका अपनाया। उन्होंने अलार्म सिस्टम को भी नुकसान पहुँचाया और फिर बैंक के 30 लॉकरों को काटकर करोड़ों रुपये के कीमती जेवरात चुराए। चोरों ने लगभग डेढ़ से दो घंटे तक बैंक में रहकर घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ेंराशिफल 22 दिसंबर 2024: आज दिन रविवार, बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, इन राशियों के लोग कारोबार में खूब पाएंगे तरक्‍की, होगी जबर्दस्‍त कमाई।

बैंक के अंदर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चार चोर कैद हुए हैं, जिनके हाथों में इलेक्ट्रिक कटर था। हालांकि, चोरी गए सामान की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन बैंक सूत्रों का कहना है कि लॉकर में भारी मात्रा में कीमती जेवर रखे थे, जो चोर ले गए।

चोरी की जानकारी रविवार को तब मिली जब बैंक बंद था और स्थानीय लोग जब बैंक के पीछे खाली प्लॉट में गए, तो उन्होंने दीवार कटी हुई देखी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चिनहट पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।

डॉग स्क्वायड की टीम ने बैंक से 200 मीटर तक की दूरी तक जांच की, लेकिन उसके बाद कोई सुराग नहीं मिल पाया। माना जा रहा है कि चोरों ने पास में गाड़ी खड़ी की थी या किसी अन्य साधन से फरार हुए होंगे।

चौंकाने वाली बात यह है कि बैंक में सुरक्षा के नाम पर केवल एक सीसीटीवी कैमरा लगा था और बाहर कोई सुरक्षा कैमरा नहीं था। फुटेज में चार चोरों के अलावा अन्य संदिग्ध गतिविधियां भी सामने आ सकती हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहर भी अन्य चोर मौजूद रहे होंगे, जो अंदर घुसे चोरों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »