मथुरा के सौंख कस्बा की अनाज मंडी में देर रात बड़ी चोरी की घटना हुई. चोर आठ दुकानों के ताले तोड़ कर व्यापारियों की करीब 20 लाखों की रकम चोरी कर ले गए।घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच हुआ है। व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया। और शीघ्र घटना का खुलासा करने की मांग की।
मथुरा के सौंख कस्बा स्थित अनाज मंडी में देर रात चोरों ने आठ दुकानों के ताले तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये की रकम चोरी कर ली। इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आक्रोशित व्यापारियों ने घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर मंडी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। मंगलवार की रात हुई इस घटना में चोरों ने दो दुकानों और छह आढ़तों के ताले तोड़े। एक आढ़त की दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि मंडी का चौकीदार सुबह ही वहां से भाग चुका था।
बताया गया कि व्यापारी अंगद चौधरी की आढ़त की दीवार काटकर चोरी की गई, जबकि महाराज सिंह और सोनू अग्रवाल की दुकानों के शटर के ताले तोड़े गए। तो वहीं सूरज सिंह, भोवल सिंह, बलदेव सिंह, जयपाल सिंह और लाखन सिंह की आढ़त में रखे अलमारियों के लॉकर भी तोड़े गए।
व्यापारी संजय बंसल ने बताया कि ताले तोड़कर यह चोरी की गई है और लगभग 20 लाख रुपए की रकम चुराई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी मोहित तोमर ने कहा कि जल्द ही जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।