Bihar Election 2025 : तेज प्रताप यादव ने जारी की अपनी पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची, खुद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Bihar Election 2025 : तेज प्रताप यादव ने जारी की अपनी पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। खुद तेज प्रताप वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने शाहपुर से मदन यादव, पटना साहिब से मीनू कुमारी, बख्तियारपुर से डॉ. गुलशन यादव, मनेर से शंकर यादव, बेलसंड से विकास कुमार कवि, विक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, जगदीशपुर से नीरज राय, अत्री से अभिनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार और बेनीपुर से अवध किशोर झा को प्रत्याशी बनाया है।डुमरांव से विनोद कुमार सूर्य, गोविंदगंज से आशुतोष कुमार, नरकटियागंज से तौरीफ रहमान, मधेपुरा से संजय यादव, बथुआ से धर्मेंद्र क्रांतिकारी, कुचायकोट से रत्न बिहारी भट्ट, हिसुआ से रवि राज कुमार, महनार से सियाराम सिंह राठौर, बनियापुर से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीननगर से सुष्मिता कुमारी को टिकट दिया गया है।तेज प्रताप यादव को इस वर्ष राजद से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई। 2020 में वे हसनपुर सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जबकि इस बार वे महुआ सीट से किस्मत आजमाएंगे।

यह भी पढ़ें : राशिफल 13 अक्टूबर 2025: आज दिन सोमवार, बन रहा है शिव योग का शुभ संयोग, इन राशियों पर शिवजी की होगी कृपा, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के गठन के साथ बड़ा सियासी दांव चला है। पार्टी ने पहले चरण में 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। खुद तेज प्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

घोषित सूची के अनुसार पार्टी ने कई अहम जिलों से प्रत्याशी उतारे हैं। बेलसंड (सीतामढ़ी) से विकास कुमार कवि, शाहपुर (भोजपुर) से मदन यादव, बख्तियारपुर (पटना) से डॉ. गुलशन यादव, विक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, मनेर से शंकर यादव और पटना साहिब से अधिवक्ता मीनू कुमारी को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा जगदीशपुर से नीरज राय, अत्री (गया) से अभिनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार, बेनीपुर (दरभंगा) से अवध किशोर झा, डुमरांव (बक्सर) से विनोद कुमार सूर्य, गोविंदगंज (मोतिहारी) से आशुतोष कुमार, और नरकटियागंज से तोरीफ रहमान को उम्मीदवार बनाया गया है।

मधेपुरा से संजय यादव, बथुआ (गोपालगंज) से धर्मेंद्र क्रांतिवादी, कुचायकोट से रत्न बिहारी भट्ट, हिसुआ (नवादा) से रवि राज कुमार, महनार (वैशाली) से सियाराम सिंह राठौर, बनियापुर (छपरा) से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) से सुष्मिता कुमारी को भी टिकट मिला है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव 2020 में हसनपुर सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जो समस्तीपुर जिले में स्थित है। इस बार उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस सीट पर 2020 में मुकेश कुमार रोशन ने जीत दर्ज की थी।

तेज प्रताप यादव पूर्व में बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री रह चुके हैं। अब अपनी पार्टी के ज़रिए वे राज्य की राजनीति में नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहे हैं।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »