छठ और दिवाली से पहले बिहार को मिला रेलवे का बड़ा तोहफा: 7 नई ट्रेनों को दिखाई गई हरी झंडी, मुजफ्फरपुर- दरभंगा और छपरा से चली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’

छठ और दिवाली से पहले बिहार को मिला रेलवे का बड़ा तोहफा: 7 नई ट्रेनों को दिखाई गई हरी झंडी, मुजफ्फरपुर- दरभंगा और छपरा से चली 'अमृत भारत एक्सप्रेस'

छठ और दिवाली से पहले ट्रेनों के मामले में बिहार को बड़ा गिफ्ट मिला है. एक साथ तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हुई है. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन से इन सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  देशभर में अभी तक 12 अमृत भारत ट्रेनें चल रही थीं जिनमें से 10 बिहार से जुड़ी हैं. अब तीन नई ट्रेनों के शुभारंभ के साथ इनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है और इनमें से 13 ट्रेनें बिहार से संचालित होंगी. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार को लगातार रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी सौगातें मिल रही हैं.नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद के पास), दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर के पास) और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक की ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई. इनमें से मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस दक्षिण भारत के लिए बिहार की पहली ट्रेन होगी, जबकि छपरा-आनंद विहार ट्रेन दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत होगी. इसके साथ ही चार पैसेंजर ट्रेनों की भी शुरुआत की गई जिनमें नवादा-पटना, इस्लामपुर-पटना, पटना-बक्सर और झाझा-दानापुर मार्ग की ट्रेनें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : राशिफल 29 सितंबर 2025: आज दिन सोमवार, बन रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों को हर कार्य में सफलता मिलेगी, शाम को सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और चार नई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार बड़ी सौगातें मिल रही हैं।देशभर में अब तक 12 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनमें से 10 बिहार से जुड़ी थीं। अब तीन नई ट्रेनों के जुड़ने के साथ यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है, और इनमें से 13 ट्रेनें बिहार से संचालित होंगी।

तीनों नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

  1. मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद के पास) – यह दक्षिण भारत के लिए बिहार की पहली अमृत भारत ट्रेन होगी।
  2. दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर के पास)
  3. छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) – दिल्ली के लिए यह छठी अमृत भारत ट्रेन होगी।

चार नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू की गईं, जो इन रूट्स पर चलेंगी

  • नवादा-पटना
  • इस्लामपुर-पटना
  • पटना-बक्सर
  • झाझा-दानापुर

इन ट्रेनों की शुरुआत से पटना-नवादा सीधी रेल सेवा जुड़ जाएगी और बरबीघा-अस्थावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर भी पहली बार ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. जिससे इस क्षेत्र के लोगों का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है।

रेल मंत्री ने कहा कि इन ट्रेनों से बिहार की कनेक्टिविटी और तेज़, सुगम और सुविधाजनक होगी, खासकर त्योहारों के इस व्यस्त सीज़न में।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »