बिहार के भोजपुर जिले से दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है। हथियार से लैस बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में घुसकर भारी मात्रा में गहने और नकदी लूट ली। ये घटना गोपाली चौक के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां सभी लुटेरे पैदल ही पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: Braj Ki Holi: वृंदावन और बलदेव में रंगों की धूम, आंवला एकादशी पर श्रद्धा का संगम
लूटपाट के दौरान, इन हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम में तैनात गनमैन की बंदूक भी छीन ली और फिर बिना किसी रुकावट के पैदल ही फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश लूट को अंजाम देकर भाग चुके थे।
यह घटना पुलिस के नाक के नीचे हुई, जबकि पुलिस की एक टुकड़ी कुछ ही दूरी पर तैनात थी। बदमाशों ने 100 गज की दूरी से लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिससे पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक, श्री राज ने कहा कि जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी की जाएगी । बताया जा रहा है कि इस लूट में लगभग दो करोड़ रुपये के गहने चोरी हुए हैं। इस वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।