वृन्दावन से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला का पर्स लूट लिया. छीना झपटी में महिला की स्कूटी फिसलकर सड़क पर गिर गई, गिरने से वह घायल हो गई। जानकारी से पता चला है की यह लूट की घटना वृंदावन-मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम के पास की है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
वृंदावन थाना क्षेत्र से हाल ही में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है आपको बता दें कि वृंदावन-मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम के पास स्कूटी से जा रही महिला का बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूट लिया. जानकारी से पता चला है की यह लूट की घटना वृंदावन-मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम के पास सोमवार शाम की है।
छीना -झपटी के दौरान स्कूटी सवार महिला फिसल कर सड़क पर गिर गई। आपको बता दें कि घटना के दौरान महिला के साथ उसका बेटा भी था। फिसल कर गिरने से महिला और उसका बेटा दोनों घायल हो गए। राह चलते राहगीर ने व सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। और वहीं देर रात तक आरोपियों की तलाश में जुटी रही।
जानकारी से पता चला है कि पूजा त्यागी अपने बेटे के साथ स्कूटी से मथुरा की ओर जा रही थी जोकि बैरागपुरा की गली नंबर तीन रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक़ स्कूटी सवार महिला अद्धा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर थी कि तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार बदमाशों ने आकर पूजा त्यागी के कंधे पर लटके बैग को छीनने की कोशिश की।
लुटेरों को देखकर पीडिता घबरा गयीं और स्कूटी से सड़क पर गिर गईं। फिसल कर गिरने के बाद लुटेरे पीड़िता का बैग छीनकर भाग गए। पूजा त्यागी ने बताया कि बैग में पैसों भरा पर्स, मोबाइल रखा था।स्कूटी सवार महिला कुछ देर तक चिल्लाई फिर उसके बाद बेहोश हो गईं।
इसी दौरान वहां से आदित्य नाम के एक राहगीर गुजर रहे थे जिन्होंने सड़क पर घायल पड़े मां-बेटे की को देखकर उनकी मदद करते हुए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी। आदित्य ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार बदमाश जब महिला से पर्स छीनकर रहे थे तब वह घटना स्थल से कुछ दूरी पर थे।
जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आरोपी महिला से पर्स छीन के मौके से फरार हो गए. एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वृंदावन थाना पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़िता के शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे.
Trending Videos you must watch it