मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार बदमाशों ने कैंटीन से कैश कलेक्शन कर रहे कर्मी से 12 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 105 के पास हुई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : जस्टिस संजीव खन्ना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने भारत के 51वें CJI; राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ
मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने एक कैंटीन के कैश कलेक्शन कर्मी से 12 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित कर्मचारी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित कैंटीनों का कैश एकत्र करके दोपहर करीब 12:00 बजे बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, गोपाल नामक कर्मचारी, जो यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित कैंटीन से पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था, को बाइक सवार दो बदमाशों ने डंडे से हमला कर उसके हाथ से 12 लाख रुपये और मोबाइल छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का पता चल सके। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos you must watch it