गाजियाबाद: बाइक सवार बदमाशों ने एक खोखा संचालक को मारी गोली, घटना के बाद इलाके में फैली दहशत। 

बाइक सवार बदमाशों ने एक खोखा संचालक को मारी गोली

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक खोखा संचालक पर फायरिंग कर दी। वहीं यह घटना सोमबार देर रात की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में फैली दहशत फ़ैल गयी। पैर में गोली लगने के कारण पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें :जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, हाई कोर्ट का कहना है कि जमानत देते समय ट्रायल कोर्ट ने नहीं किया दिमाग का इस्तेमाल।

आए और गोली मारकर फरार हो गए

25 वर्षीय नवरंग ट्रॉनिका सिटी सेक्टर-डी में खोखा चलाता है। जोकि गांव अगरौला का रहने वाला है. सोमवार की रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने खोका संचालक के पास पहुंचकर बिना किसी बातचीत के उस पर फायरिंग कर दी. नवरंग के बाएं पैर में गोली लगने से खून बहने लगा।

गोली चलाने के बाद बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए. आस-पास के लोगों ने घायल व्यक्ति को तुरंत निजी अस्पताल में उपचार हेतु एडमिट कराया . यहां उसका का इलाज किया गया ।

घायल ने बताया कि मेरी किसी से रंजिश नहीं है

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति से बातचीत की। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मेरी किसी के साथ कोई रंजिश नही है न ही हाल में कोई विवाद हुआ है। हमलावर कौन थे, उन्होंने गोली क्यों मारी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन अब युवक पहले से बेहतर है।

सामने आया पुलिस का बयान

एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल की शिकायत मिलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बदमाशों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »