जम्मू-कश्मीर : नौशेरा में बारूदी सुरंग में धमाका,सेना के दो जवान घायल व एक स्थानीय नागरिक की मौत।

मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर : बारूदी सुरंग में धमाका होने से दहला जम्मू-कश्मीर का नौशेरा, धमाके में गयी एक आम नागरिक की जान तथा दो जवान भी हुए घायल

यह भी पढ़ें : IND v AFG : रोहित शर्मा के 121 रन, डबल सुपर ओवर एक्शन के बाद भारत की जीत, सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में LoC के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से दो जवान घायल व एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गयी। घायलों को ऊधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में उपचार के लिए तुरंत भर्ती कराया दिया गया है। धमाका सुबह 10:30 बजे हुआ जिसमे एक आम नागरिक की दर्दनाक मौत हो गयी तथा दो सेना के जवान घायल हो गए।
जिस समय यह घटना हुई थी उस समय 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन के एरिया ऑफ रिस्पांसिबिलिटी (AOR) में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन (FDL) के दो सैनिक निगरानी कर रहे थे, वे दोनों जवान घायल हो गए और उन दोनों को स्थानीय हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके उधमपुर कमांड हाॅस्पिटल लाया गया और दोनों को लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के मुताविक राजौरी जिले के नौशेरा में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकी पोखरा में गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गयी और उस घटना स्थल को चारो ओर से घेर कर तलासी अभियान शुरू कर दिया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »