दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सोमवार को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता की एक बार फिर न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। बीआरएस नेता की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर आज कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता को 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :मेरठ में दर्दनाक हादसा: चलती सेंट्रो कार में लगी भीषण आग , हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत।
दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के. कविता की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को बीआरएस नेता के. कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया और उनकी न्यायिक हिरासत पर सुनवाई हुई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, कोर्ट ने के. कविता की 3 जुलाई तक एक बार फिर न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स के घर से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है की प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें हैदराबाद स्थित परिसरों पर छापेमारी के बाद ही गिरफ्तार किया था.
अदालत ने 29 मई को मामले में बीआरएस नेता के खिलाफ आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद वारंट जारी किया था। इससे पहले 6 मई को अदालत ने ईडी द्वारा दर्ज मामले में बीआरएस नेता की जमानत खारिज करते हुए कोर्ट में कहा था कि अगर कविता को बेल दी जाती है तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं।
trending video you must watch it