बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है की कद्दावर नेता श्याम सुंदर शर्मा को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकाला गया है. मथुरा में पंडित श्याम सुंदर शर्मा को राजनीति का चाणक्य माना जाता है.
यह भी पढ़ें : Free Cylinder: योगी सरकार का दिवाली पर बड़ा तोहफा, करोड़ों परिवारों को मिलेगा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मथुरा के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री श्यामसुंदर शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के चलते की गई है। बहुजन समाज पार्टी से लंबे समय तक जुड़े पंडित श्याम सुंदर शर्मा को मथुरा में राजनीति का चाणक्य माना जाता है। पंडित श्याम सुंदर शर्मा बहुजन समाज पार्टी से लगातार कई बार मांट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.
बता दें कि श्यामसुंदर शर्मा उत्तर प्रदेश की कई सरकारों में कैबिनेट मंत्री के पद पर रह चुके हैं। श्यामसुंदर शर्मा के सियासी कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह बसपा से पहले कांग्रेस, कांग्रेस (तिवारी), लोकतांत्रिक कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर भी विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं।
अनुशासनहीनता की वजह से पार्टी से किया गया निष्काषित
मथुरा जिले की मांट विधानसभा सीट से 8 बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री श्यामसुंदर शर्मा को हरियाणा के चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता को लेकर 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम ने इस बारे में मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के मयावती निर्देश पर की गई है। उन्होंने बताया कि श्यामसुंदर शर्मा को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ।
Trending Videos you must watch it