यूपी के अमेठी में भीषण हादसा: अज्ञात वाहन से टकराई बस, हादसे में पांच यात्रियों की हुई मौत,12 घायल 

यूपी के अमेठी में भीषण हादसा: अज्ञात वाहन से टकराई बस, हादसे में पांच यात्रियों की हुई मौत,12 घायल 

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां यात्रियों से भरी बस अज्ञात वाहन टकरा गई. टकराने के बाद बस पलट गई। हादसे में पांच यात्र‍ियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में बारह लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां से तीन की हालत नाजुक होने के कारण उन्‍हें ज‍िला अस्‍पताल रेफर कर द‍िया गया।

यह भी पढ़ें : एक्सप्रेसवे पर कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई, शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हादसे में जीजा-साले की मौत; वहीं एक की हालत गंभीर

अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाने से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही प्राइवेट बस अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गयी. हादसे में पांच यात्र‍ियों की मौत हो गई तो वहीं बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और वहीं सूचना पर एसपी समेत अन्य अफसरों ने मौके पर अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की जानकारी ली। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और इसी के साथ पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।

अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब दो बजे दिल्ली से सिवान जा रही प्राइवेट बस की अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गयी. हादसे में पांच यात्रियों की जान चली गयी तो वहीं 12 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुल‍िस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया।

एसपी अनूप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों के उपचार की जानकारी ली। सूचना के बाद सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह भी अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का बेहतर इलाज कराने में जुट गए। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है साथ ही मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।

सीओ अतुल सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर यातायात को को पुनः सुचारू करवा दिया गया है। हादसा करने वाली गाड़ी मौके से भाग गई है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »