पटौदी। बिलासपुर थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां एक निजी बस ने बाइक सवार फौजी में टक्कर मार दी. और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. वहीं हादसे में बाइक सवार फौजी ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ फौजी एक महीने की छुट्टी बिताने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. फौजी को बाइक से उनका बेटा बिलासपुर बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ़ौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी पर केजरीवाल का सबसे बड़ा अटैक: मोदी खुद के लिए नहीं अमित शाह के लिए मांग रहे वोट
पटौदी। बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक निजी बस ने बाइक सवार फौजी को रौंद दिया. और भीषण सड़क हादसा हो गया. वहीं हादसे में बाइक सवार फौजी की मौत हो गयी जबकि बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ फौजी एक महीने की छुट्टी बिताने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था.
फौजी को बाइक से उनका बेटा बिलासपुर बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ़ौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव राठीवास के कपूर सिंह ने पुलिस को अपनी तहरीर देते हुए बताया कि राठीवास के रहने वाले 40 वर्षीय संजीत आर्मी में थे। जानकारी के मुताबिक़ वह एक महीने की छुट्टी बिताने के बाद गुरुवार की रात को वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। उनका बेटा विशांत बाइक से उन्हें बिलासपुर बस स्टैंड छोड़ने के लिए जा रहा था लेकिन ड्राइविंग संजीत कर रहे थे।
बिलासपुर चौक पर हाईवे पर जयपुर की ओर से आई निजी बस ने उनकी बाइक को रौंद दिया। घटना के बाद बस चालक बस को लेकर मौके से भाग निकला। घटना के दौरान पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने संजीत को मृत घोषित कर दिया। लेकिन उनके बेटे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है।
Trending Videos you must watch it