हापुड़ : अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक दर्जन यात्री घायल,

अनियंत्रित होकर पलटी बस

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में गढ़-मेरठ रोड पर गांव हिरनपुरा के पास मेरठ से आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में महिला बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सौभाग्यशाली रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ , पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  मित्रता का प्रस्ताव अस्वीकार करने पर, बीकॉम की छात्रा को मिली बलात्कार की धमकी।

जानकारी के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनपुरा चौकी के पास मेरठ रोड पर अचानक चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस अनिंयंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल यात्री को बस से बाहर निकाला। और पुलिस को सूचित किया, सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल यात्रीयो को अस्पताल में भर्ती कराया । सौभाग्य से, घटना के परिणामस्वरूप हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

Trending Videos

https://www.youtube.com/watch?v=S2YQD8uJM8o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »