दर्दनाक हादसा: मॉल की पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा, घटना CCTV में कैद। 

मॉल की पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा

आगरा के कॉसमॉस मॉल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां मॉल की पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गयी। हादसे के बाद चालक द्वारा बच्ची को अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन बच्ची की मौत की खबर मिलते ही चालक मौके से भाग निकला। 

यह भी पढ़ें : नोएडा: ढाई साल से सौतेला पिता युवती के साथ दे रहा था दुष्कर्म की वारदात को अंजाम, पता चलने पर खिसकी मां के पैरों तले जमीन।

आगरा के कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में 6 अगस्त की रात को बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंद दिया। गुमत, ताजगंज निवासी सेवानिवृत्ति दरोगा उदयवीर सिंह के बेटे जयदीप 6 अगस्त की शाम को कॉसमॉस मॉल पत्नी सोनी, 10 साल का बेटा कृष्णा और डेढ़ साल की बेटी रुद्रीका के साथ खरीदारी करने गए थे।

रात तकरीबन 10:00 बजे करीब पार्किंग में खड़ी कार में पति-पत्नी सामान रख रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार बच्ची को रौंदते हुए निकल गई। यह देखकर पास खड़े बच्ची के मम्मी पापा दोनों चीख पड़े। बाद में कार को रोककर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है गाड़ी फिरोजाबाद नंबर की थी.

घटना के बाद चालक कार सहित मौके से भाग गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं कराया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाना न पड़े इस वजह से शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई थी। दर्दनाक हादसा देखने के बाद पर थाने गए और अब मुकदमा दर्ज कराया है। 

थाना हरी पर्वत प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि नंबर के आधार पुलिस चालक की तलाश में जुट गयी है। पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी.

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »