कुशीनगर के अहिरौली से हाल ही में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, इस्लाम धर्म के युवक ने धर्म छुपाकर युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया फिर अकेला आया शादी करने
यह भी पढ़ें : भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को दी 5 विकेट से मात, 3-1 की अजेय बढ़त के साथ कब्जाई सीरीज
कुशीनगर के अहिरौली से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहाँ एक युवक ने दलित युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने अकेला आया जानकारी के मुताबिक दलित युवती की युवक से 1 वर्ष पहले रास्ते में मुलाकात हुई थी और मुलाकात के दौरान युवक युवती को नंबर दे गया था युवक ने अपनी पहचान आर्यन प्रसाद के रूप में कराई और खुद को यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर भी बताया और अपना निवास स्थल गोरखपुर बताया और हाल ही युवक ने अपनी पोस्टिंग बस्ती में बतायी युवती के घरवालों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई पहले तो माता-पिता ने बेटी को फटकारा फिर जाती सामान होने पर वे शादी के लिए राजी हो गये और लड़के से उसके घरवालों से मिलने की बात कही तो युवक ने नकली पिता को युवती के घर भेज दिया इसके साथ ही नकली पिता ने लड़की पसंद कर शादी की बात पक्की कर दी और हिंदू रीति -रिवाज के अनुसार शादी तय हो गयी साथ ही दोनों ओर से शादी के कार्ड छप गये.लड़के ने शादी के कार्ड पर गोरखपुर का पता लिखवाया था
धर्म छुपाकर दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाया
शादी से पहले लड़के ने कहा कि वह शादी करने नही आ पायेगा क्योंकि दहेज ना मिलने पर उसकी मां की सदमे से मौत हो गयी है लड़की के पिता ने युवक को लगातार फोन कर उसे शादी के लिये मनाया जिसके लिए पिता ने अपनी जमीन यानी 5 कट्ठे जमीन में से 3 कट्ठा जमीन बेचकर दहेज का सामान लिया और 200 लोगों का खाना बनबाया लेकिन युवती के घर शादी करने युवक अकेला ही पहुँचा और उसकी गाडी पर पुलिस का लोबो भी लगा हुआ था जिसे देखकर घरवाले हैरान हो गये फिर दोनों की जयमाल हुई उसके बाद लड़के द्वारा लाये गये गहने लड़की को पहनाने लगे तो परिजनों को शक हुआ कि गहने तो नकली लग रहे हैं
बिग लगाकर आया दूल्हा-का भंडाफोड़
महिलाओं को नकली गहनों पर शक हुआ तो उन्होने दूल्हे से कडाई से पूछताछ की तो युवक के सर से बिग निकल गयी जिसे देखकर दुल्हन भी दंग रह गयी परिजनों ने पुन: युवक से सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम आलम बताया और युवक इस्लाम धर्म से है यह बात भी सामने आई। युवक कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत मथौली का निवासी निकला लड़के का भेद खुलने पर लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गयी लड़की वालों के घर यह आखिरी शादी थी जिसके लिए पिता ने अपनी जमीन बेचकर सब इंतजाम किया था। लड़की वालों के अरमान मिट्टी में मिल गये
सीएम योगी से न्याय की मांग
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी मुस्लिम लड़के खिलाफ धर्म छुपाकर जालसाज व विश्वासघात करने की शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी के नेता संजय सिंह मुन्ना को इस मामले की जानकारी हुई तो वे पीडिता के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होने सीएम योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्यवाही करने की अपील की है
Trending Videos you must watch it