व्यापारी ने अपने ही गांव के किसानों को लगाया करोड़ों का चूना

व्यापारी

हरियाणा के गांव झज्जर में रहने वाले व्यापारी ने अपने ही गांव के 138 किसानों को करोड़ों की चपत लगा दी । गांव के किसान उस व्यापारी को मोटे ब्याज पर पैसे दिए थे। हरियाणा पुलिस ने कार्यवाई कर मामले का किया खुलासा।

घटना हरियाणा के गांव झज्जर की है जहां गांव के 138 किसानों के साथ करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया, जानकारी के मुताबिक झज्जर के निवासी रामनिवास की दादरी में आढ़त की दुकान है और वह गांव के लोगों से काफी समय से लेन देन करता था। और डेड गुने पैसे पाने के चक्कर में गांव झज्जर के किसान और आसपास के अन्य किसान भी उस पर भरोसा करके के वर्षों की मेहनत से जोड़ी गयी जमापूंजी उस व्यापारी के हाथ में सौंप देते थे और इसी बात का फायदा उठाकर व्यापारी गांव के भोले भाले किसानों का पैसा लेकर फरार हो गया, सभी किसानों ने मिलकर व्यापारी के खिलाप गांव में कई बार पंचायत की और फिर पुलिस स्टेशन जाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान किया शुरू

डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा, सीआईए स्टाफ व साइबर सैल इंचार्जों की टीम का गठन किया गया और मामले की छान-बीन कर किसानों को करोड़ों का चूना लगाने वाले रामनिवास और सुरेश दोनो आरोपियों को बनारस में धर दबोचा । और दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर आठ दिन की रिमाइंड पर लिया जिसमें आरोपियों ने करीब 40 किसानों से लगभग 12 करोड 70 लाख रुपयों के गबन की बात कबूली है.

बारह लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
किसानों का पैसा गमन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया गया है जिसमें मुख्य आरोपी रामनिवास और सुरेश को हरियाणा पुलिस के द्वारा आठ दिन की रिमाइंड पर रखा है इस मामले में चार महिला और आठ पुरुष यानी टोटल बारह व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की कार्यवाही जारी है।

ad fix
ad fix

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »