उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए परीक्षा शुक्रवार, 23 अगस्त यानी आज से शुरू हो गयी हैं. परीक्षा में किसी भी प्रकार धाँधली ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं . बावजूद इसके ठगी से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है. इसी बीच पेपर बेचने के नाम पर ठगी कर रही श्रावस्ती में तैनात महिला सिपाही समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है .
यह भी पढ़ें : Janmashtami 2024: 26 या 27 अगस्त, कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? जानिए जन्मभूमि में और वृंदावन में कब मनाया जाएगा यह त्योहार?
गोरखपुर जिले से सिपाही भर्ती का पेपर बेचने के नाम पर छात्रों से ठगी के आरोप में एक महिला सिपाही और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है की महिला सिपाही के मोबाइल में कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी मिले हैं. साथ ही पुलिस टीम ने महिला सिपाही के फोन से पैसों के लेनदेन से सम्बंधित सबूत भी बरामद किए हैं.
महिला सिपाही के फोन में मिले कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड
जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही के साथ दिल्ली के रहने वाले देव प्रताप सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि देव प्रताप सिंह अभ्यर्थियों को पेपर देने का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ अभ्यर्थियों से पैसे की ठगी करने का काम कर रहा था.
पुलिस टीम को महिला सिपाही के मोबाइल से पांच परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व पैसों के लेनदेन के सुबूत भी मिले हैं. पुलिस ने पिंकी सोनकर नाम की महिला सिपाही को गोरखपुर के बांसगांव से हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला सिपाही सहित पकड़े गए एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
31 अगस्त तक कराई जाएगी यूपी पुलिस की परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इससे पहले परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी. वहीं, अब परीक्षा दोबारा कराई जा रही है .
Trending Videos you must watch it