केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा न तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को ख़त्म करेगी और ना ही कांग्रेस पार्टी को हटाने देंगे।”भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के बाद अमित शाह ने कांग्रेस प्रमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि चार जून को नतीजे घोषित होने पर चुनाव हारने पर गांधी परिवार अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें :राशिफल 2 मई 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है गजकेसरी राजयोग, इन 3 राशियों को मिलेगी सफलता और उन्नति।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा कस्बे में चुनावी रैली को संबोधित किया. संबोधन के दौरान कांग्रेस प्रमुख पर जमकर निशाना साधा । भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के बाद अमित शाह ने कांग्रेस प्रमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि चार जून को नतीजे घोषित होने पर चुनाव हारने पर गांधी परिवार अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है.
अमित शाह ने कहा, ” खड़गे जी कहते हैं, अगर मोदी सत्ता में आए तो आरक्षण हटा देंगे। और मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल किया है। मैं सभी को कहना चाहता हूँ कि 10 साल से जनता का समर्थन मोदी जी के साथ है। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने ना आरक्षण हटाया, ना हटाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता का उपयोगअनुच्छेद 370 हटाने, राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने, सीएए लागू करने, तीन तलाक हटाने और नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ”मैं आपको मोदी की गारंटी देता हूँ भारतीय जनता पार्टी न तो आरक्षण को ख़त्म करेगी और ना ही कांग्रेस पार्टी को हटाने देगी ।”
भाजपा पार्टी ने कोरबा लोकसभा सीट से उम्मीदवार सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है और वहीं बीजेपी नेता ने वहां की जनता को सरोज पांडेय को वोट देने की अपील की। लोकसभा चुनाव के लिए कोरबा में मतदान सात मई को मतदान होना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ”खरगे साहब काहे एक परिवार के लिए झठ बोल रहे हैं?
चार जून को नतीजे घोषित होने पर चुनाव हारने पर गांधी परिवार अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है। आपको नहीं पता ये किसी के नहीं होते। बड़ी लंबी सूची है। चार जून को कांग्रेस जैसे ही हारेगी भाई-बहन सुरक्षित रहेंगे, बेचारे 80 साल की आयु के खरगे जी की बली दी जाएगी. मैं खरगे जी को सलाह देना चाहता हूं। वो किसी के लिए झूठ नहीं बोले।”
अमित शाह ने कहा, ”खड़गे जी कहते हैं,मोदी जी आएंगे तो गरीबों को खत्म कर दिया जाएगा. मैं खरगे जी से पूछना चाहता हूं कि 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने से, क्या गरीबों के लिए फायदेमंद नहीं है? उन्होंने कहा,‘‘ 80 करोड़ गरीबों को राशन देना, देश में 12 करोड़ शौचालय बनाने से, माताओं को गैस का सिलेंडर देने से, घर में नल से जल देने से और देश के सात करोड़ लोगों का पांच लाख रुपए तक इलाज करने से तो क्या गरीबों फायदा नहीं हुआ?
Trending Videos you must watch it