बीते बुधवार को बॉयफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे मना रही युवती को परिजनों ने पकड़ लिया। मामला निवाड़ी रोड स्थित एक होटल का है जंहा युवती वैलेंटाइन डे मना रही थी, इस अवसर के दौरान किसी की सूचना पर युवती के परिजन होटल पहुंच गये और वहां पहुंच कर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें : कैलिफोर्निया : घर में मृत पाया गया भारतीय परिवार, पति-पत्नी को लगी थी गोली, बेटों की मिली लाश।
गाजियाबाद, निवाड़ी थाना क्षेत्र से एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में वैलेंटाइन डे मना रही थीं। युवती का बॉयफ्रेंड उसे निवाड़ी रोड पर स्थित एक होटल ले गया। इसकी की सूचना किसी ने उसके परिजनों को दे दी। सूचना प्राप्त होते ही युवती के परिजनों होटल पहुंच गए। वहां उन्होंने पहुँच कर युवक-युवती को पकड़ दोनों की पिटाई करदी। इसके दौरान युवक का सर फट गया और युवक के सर से खून बहने लगा।
इसी दौरान युवती को परिजनों का होटल के संचालक के साथ भी झगड़ा हो गया , युवती के परिजनों का आरोप है कि बिना पहचान पत्र के होटल में कमरा कैसे दिया गया। हंगामे को देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और मामले को शांत कराया, मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई।
पुलिस से नहीं दी गई शिकायत
इस संबंध में निवाड़ी थाना पुलिस का कहना है कि घटना संज्ञान में है। लेकिन किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी।
Trending Videos you must watch it