मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कान्हा की नगरी मथुरा में आ रहे हैं। वह शाम चार बजे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक सहित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सीएम इस दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से जनपद के विकास से जुड़ी 123 करोड़ के प्रस्तावों पर मुहर लगाएंगे।
यह भी पढ़ें :राशिफल 22 अक्टूबर 2024 : आज दिन मंगलवार, बन रहा है रवि योग, ये पाँच राशियां हनुमानजी की कृपा से होंगी मालामाल।
शाम 3:45 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर वेटरनरी विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर उतरेगा. सीएम यहां उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में विकास कार्यों को लेकर सातवीं बोर्ड बैठक करेंगे. इस दौरान 123 करोड़ रुपए की योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला फरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के लिए रवाना हो जाएगा. इसके बाद सीएम शाम 6 बजे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसमें राया इंटरचेंज पर भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा सहित अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं। बैठक में कई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके बाद सीएम करीब एक घंटे तक जिले के अन्य विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर वेटेरिनरी विवि स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ शाम छह बजे सीएम फरह के परखम पहुंचेंगे। यहां पर आरएसएस का 10 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। वह संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सात बजे के करीब आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
बैठक में लेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सातवीं बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 4:00 बजे मथुरा पहुंचेंगे. सभागार में विकास कार्यों के लिए 123 करोड़ रुपए की योजनाओं की स्वीकृति दी जाएगी. बैठक में उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, विकास प्राधिकरण के अधिकारी, विधायक आदि मौजूद रहेंगे. इसमें राया इंटरचेंज पर भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा सहित अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद सीएम करीब एक घंटे तक जिले के अन्य विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
संघ प्रमुख से करेंगे मुलाकात
शाम 6.45 वह कार से फरह क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय गौ अनुसंधान केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 10 दिवसीय कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचेंगे. सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात काफी अहम है
इसके बाद कार से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम ब्रज तीर्थ विकास परिषद का अपना कार्यालय बनने के बाद दूसरी बोर्ड बैठक लेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सोमवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय परिषद के कार्यालय पहुंचे, यहां उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा से मुलाकात कर व्यवस्थाएं देखीं।
Trending Videos you must watch it