उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर एक हिंदू नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य के तहत केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू किया है।
इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर का स्मारक नहीं बनने दिया, अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था। इन्हीं लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को चुनाव हारने दिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्फ संपत्तियों के मुद्दे को लेकर भी मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर प्रदेश में हजारों एकड़ जमीनों पर अवैध कब्जा हुआ है, जिनका कोई स्पष्ट राजस्व रिकॉर्ड नहीं है। अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है.
सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का हवाला देते हुए कहा कि वहां तीन हिंदुओं की हत्या कर दी गई, और उन्होंने विपक्ष पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग आज दलितों के हितैषी बनने का दावा कर रहे हैं, उन्हीं की पार्टियों के कार्यकाल में गरीबों और दलितों की जमीनों पर सबसे ज्यादा कब्जा हुआ।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।