मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली और राधा रानी की पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने कहा कि मथुरा का भी विकास होगा, जैसे अयोध्या, काशी और प्रयागराज का कायाकल्प हुआ है। उन्होंने बजट में मथुरा के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की बात कही और कहा कि अब मथुरा का कायाकल्प होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज क्षेत्र के अपने हालिया दौरे के दौरान कहा कि ‘ब्रज की रज में कन्हैया के दर्शन हर कोई करता है’। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बार-बार इस पवित्र भूमि पर आने का अवसर मिलता है।मुख्यमंत्री ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि इस आयोजन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सनातन धर्म की एकता का अद्वितीय संगम दुनिया ने देखा। उन्होंने महाकुंभ की सफलता के लिए सनातनियों का आभार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय दौरे पर मथुरा के बरसाना में ‘रंगोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रज भूमि के विकास का समय आ गया है।सीएम योगी ने श्री लाडली जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फूलों व लड्डूमार होली के जरिए रंगोत्सव की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ब्रज भूमि में हर कण में श्री राधा और श्री कृष्ण के दर्शन होते हैं, जो भारत की सनातन संस्कृति को ऊर्जा देती है।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि भारत के तीन प्रमुख तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित हैं—काशी, अयोध्या और मथुरा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास की परंपरा शुरू हुई, और यह परंपरा महाकुंभ में भी देखने को मिली।
सीएम ने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि अब यमुना मैय्या की भी बारी है और यमुना भी जल्द निर्मल होगी। उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की श्रद्धा की भूमि है और वह इस धरती पर आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।सीएम योगी के साथ लड्डू होली के विश्व प्रसिद्ध आयोजन में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।