कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को शाजापुर पहुंची। यहां राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि युवा जय श्री राम बोलें और भूखे मर जाएं।
यह भी पढ़ें : गोवर्धन में अनोखी शादी, कृष्ण भक्ति में डूबी गुंजन ने श्री कृष्ण को पहनाई वरमाला, श्री कृष्ण से रचाई शादी
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राघौगढ़ से चलकर शाजापुर पहुंची। यहां राहुल गाँधी ने रोड शो किया और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। राहुल गाँधी ने अपने एक भाषण में कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि आप मोबाइल देखो , जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिवाद और धर्मवाद को बढ़ावा देते हुए आपस में लड़वा रहे हैं।
राहुल गाँधी को यात्रा के दौरान उन्हें कई ऐसे भी लोग मिले जो मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। राहुल गांधी ने उन लोगों से मिले और टॉफियां भेंट की। भाजपा के कुछ लोगों ने उन्हें आलू भेंट किये। और उन लोगों ने कहा कि आप इन आलू का सोना बना दीजिये। और हमे आलू के बदले सोना दे दीजिये ।
राहुल की यात्रा में लगे जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे
राहुल गाँधी की यात्रा में भगवान् राम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे भी लगे। इसे सुनकर राहुल गांधी खुद गाड़ी से उतरे। भाजपा कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे।

बाबा महाकाल का दर्शन करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी आज उज्जैन पहुंचेंगे। वे भगवान महाकाल का दर्शन कर रोड शो करेंगे। राहुल को वीवीआईपी का दर्जा होने के कारण वे गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक करेंगे। मगर वे दोपहर 3.30 बजे के बाद आए तो शिवनवरात्र का पूजन होने के कारण उन्हें गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आलू और सोना से क्या है राहुल गाँधी का कनेक्शन
आपको बता दें कि 2016 में गुजरात के पाटन में राहुल गांधी ने एक भाषण दिया था। उनके इस भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर कहते सुना गया कि ऐसी मशीन लगाउंगा, इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा। हालांकि, बाद में पता चला कि उनके इस वीडियो से छेड़छाड़ कर इस सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
Trending Videos you must watch it