उत्तर प्रदेश में ट्रेनों को पलटाने की लगातार साजिश जारी है। पहले कानपुर, फिर गाजीपुर और अलीगढ़ के बाद रामपुर जिले में भी ट्रेन को पलटाने की कोशिश हुई है। रामपुर-काठगोदाम रूट पर रुद्रपुर में रेलवे ट्रैक पर सात मीटर खंभा रखकर काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गयी है। पुलिस अधीक्षक तथा जीआरपी एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया।
यह घटना बीते बुधवार रात की बताई जा रही है. बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना लोहे का 7 मीटर लंबा खंभा रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था.संयोग से लोको पायलट ने दूर से ही खंभे को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक ली। घटना की सूचना मिलते ही GRP और RPF टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.
सूचना पर रामपुर SP भी जिले की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। टीम ने खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुरादाबाद से GRP SP विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. खंभा हटाकर ट्रेन तो रवाना किया गया लेकिन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक तथा जीआरपी एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया।
देहरादून से काठगोदाम जा रही रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। पुलिस ने रेलवे की पटरी के पास पड़ा टेलीफोन का एक पुराना खंभा बरामद कर लिया।
इससे पहले गाजीपुर में लकड़ी का बोटा ट्रैक पर रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी। कानपुर में सिलेंडर और पेट्रोल भरी बोलत रखकर ट्रैन को डिरेल करने की कोशिश की गयी थी। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस सतर्क है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर बॉर्डर से सिटी क्षेत्र की बलवंत एनक्लेव कालोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर खंभा संख्या 45/10 और 11 के बीच बुधवार की रात बिजली का लोहे का भारी भरकम खंभा ट्रैक पर रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची।
Trending Videos you must watch it