नोएडा, उत्तर प्रदेश : सांप तस्करी और रेव पार्टी मामले में पुलिस ने राहुल यादव को सीजेएम कोर्ट से जमानत दिलाई है। अन्य आरोपियों को अब तक जमानत नहीं मिली है। राहुल ने जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी दी थी। इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम आया था, जिसे नामजद किया गया था। पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की है, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
मथुरा, राया ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल वीडियो देखें…
पूरा मामला
सांपों का जहर रेव पार्टी में सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने राहुल और पांच संपों के खिलाफ भाजपा सांसद मेनका गांधी की पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था के एक सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने राहुल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले को बाद में सेक्टर-49 थाने से सेक्टर-20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने वाले थाना प्रभारी को पुलिस कमिश्नर ने घटना के दो दिन बाद ही लाइन हाजिर कर दिया था।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुरू की गई संकल्प विकाश भारत यात्रा
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी सुरंग बचाव : ऑपरेशन कामयाब, जहां सुरंग बनी है वहीं मुहाने पर बाबा बौखनाग का मंदिर था जिसे कंपनी ने तोड़ दिया था।, पढ़ें पूरी घाटना.
आप को बता दें, पुलिस ने एक जगह पर 20 मिमी स्नेक वैन और 9 जहरीले सांप पकड़े। इनमें एक अजगर, दो दोमुखी , 5 कोबरा, सांप और एक रैट स्नेक सांप भी शामिल था। आरोपियों के मुताबिक, एल्विश यादव की पार्टी सांप और जहर बाँटती थी। राहुल एल्विश यादव पर आरोप है कि उसने People for Animal संगठन के पदाधिकारियों को राहुल से मिलने की बात कही। अब नोएडा पुलिस यह विचार हो रहा है कि एल्विश से आगे की जाँच के लिए कब बुलाया जाएगा।
source by tricitytoday