उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का एलान हो गया है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इस चुनाव को जीत लिया है. विपक्षी इंडिया अलायंस की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी को हार मिली है। सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे.आज हुए मतदान में सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। मतदान शाम 5 बजे तक चला और 6 बजे से मतगणना शुरू हुई। नतीजे देर शाम घोषित किए गए। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में 315 सांसदों के मतदान का दावा किया, जबकि बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। अकाली दल के सांसद ने बाढ़ के कारण मतदान से इनकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। मतदान करने वालों में कई वरिष्ठ नेता शामिल थे. आपको बता दें की पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़ें: राया: गढ़ी परसा में सांप के काटने से पांच वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
देश के नए उपराष्ट्रपति के तौर पर एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का चुनाव हो गया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के बड़े अंतर से हराया। राधाकृष्णन को कुल 452, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले।
यह चुनाव सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच राजनीतिक ताकत के प्रदर्शन की तरह देखा गया, जिसमें एनडीए को साफ बढ़त मिली। INDIA गठबंधन कुछ राज्यों में विपक्षी दलों को एकजुट करने में नाकाम रहा, जिसका असर वोटों की संख्या पर साफ दिखा।
इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में 767 सांसदों में से 752 ने वैध मतदान किया, जबकि 15 वोट अवैध घोषित हुए। मतदान का प्रतिशत लगभग 98% रहा।
मतदान के बाद शाम छह बजे से मतगणना शुरू हुई और देर शाम नतीजे घोषित कर दिए गए।
राजनीतिक हलचलें और प्रतिक्रियाएं
चुनाव में हार के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी ने सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि भले ही परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा, लेकिन वैचारिक लड़ाई और मजबूती से जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी मतदान करने पहुंचे।
प्रमुख नेताओं में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एच.डी. देवेगौड़ा, जयराम रमेश, और राम गोपाल यादव शामिल रहे।
गैर-हाजिर दल और परिस्थितियां
कुछ प्रमुख दलों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया
- BRS और BJD ने चुनाव से दूरी बनाई, जबकि राज्यसभा में इनके क्रमशः 4 और 7 सांसद हैं।
- शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र सांसद ने पंजाब में आई बाढ़ के चलते मतदान नहीं किया।
पूर्व उपराष्ट्रपति का इस्तीफा
गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक तय था।
अब देश को नया उपराष्ट्रपति मिल चुका है, जो आने वाले समय में राज्यसभा के सभापति की भूमिका के साथ कई संवैधानिक जिम्मेदारियां निभाएंगे।सी.पी. राधाकृष्णन की यह जीत सिर्फ एक पद की नहीं, बल्कि एक बार फिर एनडीए की मजबूत संसदीय पकड़ का संकेत मानी जा रही है।