वो क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, 2023 में बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, OTT पर एंट्री करते ही एक्टर ने अजय देवगन को दी थी टक्कर

क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज

क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज

नई दिल्ली. बॉलीवुड की तरह अब कुछ सालों से ओटीटी पर भी बड़े स्टार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सारा अली खान जैसी एक्टिंग से जुड़ी कई हिस्तियां शामिल हैं. लेकिन साल 2023 में इस एक्टर की वेब सीरीज ने सबको पीछे छोड़ दिया था.

फिल्मी दुनिया के ऐसे कई एक्टर हैं जिन्हें लोगों ने पसंद नहीं किया, या उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन जब उनकी एंट्री बॉक्स ऑफिस पर हुई वह रातोंरात छा गए. वहीं कुछ ऐसे में एक्टर हैं जिनका फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी खूब जलवा है. ऐसे ही एक एक्टर ने साल 2023 में ओटीटी का रुख किया. ओटीटी पर इस एक्टर की जबरदस्त एंट्री ने अजय देवगन की वेब सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया था.

एंट्री करते ही बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले टैलेंटेड एक्टर शाहिद कपूर की. जिन्होंने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. लेकिन जब साल 2023 में उन्होंने वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा तो तहलका मचा दिया था. बीते साल रिलीज हुई ये सीरीज उस साल की पहली इंडियन सीरीज बन गई थी जिसे सबसे ज्यादा लोगों ने देखा था.

यह भी पढ़ें :  सीसीटीवी में कैद : महाराष्ट्र के अस्पताल में नग्न घूम रहा ‘नशेड़ी’ डॉक्टर!

शाहिद कपूर की वेब सीरीज मचाया था धमाल
बीते साल Ormax Media ने सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप वेब सीरीज की एक लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट को देखकर उस वक्त सभी हैरान रह गए थे कि टॉप पर ‘मिर्जापुर’, ‘सैक्रेट गेम्स’ और ‘द फैमिली मैन’ जैसी पॉपुलर सीरीज नहीं है बल्कि शाहिद कपूर की एंट्री वाली वेब सीरीज ‘फर्जी’ पहले पायदान पर कब्जा किए हुए है. इस सीरीज से शाहिद कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया था, जिसे उस रिलीज के कुछ दिन बाद ही 3.7 मिलियन यानी 3.7 करोड़ व्यूज मिले थे. जबकि इसी दौरान अजय देवगन की ‘रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ भी आई थी.

बता दें कि शाहिद कपूर की फर्जी एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे राज और डीके की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. उस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में दूसरे नंबर पर अजय देवगन की ‘रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ थी. वहीं ‘मिर्जापुर 2’ और ‘पंचायत 2’ 32 मिलियन और 29.6 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स’ पांचवें नंबर पर जिसे 29.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »