नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ स्कूल में खाना परोसने वाले एक युवक ने छेड़खानी की है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि घटना की शिकायत मिलते ही आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें :बेंगलुरु: मंदिर में प्रार्थना के दौरान चोर ने महिला के गले से खींची सोने की चेन, मौके से फरार, वीडियो हुआ वायरल
नोएडा में अपने परिवार के साथ रह रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत देते हुए बताया है कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल जूनियर विंग में पढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। जिसके बाद वह और उनकी पत्नी अपनी बेटी को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले गए।
जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की जाने की बात बताई। इसके बाद पिता ने बेटी से इसके बारे में पूछा तो बेटी ने बताया कि स्कूल में खाना परोसने वाले भईया ने दो दिन पहले उसके प्राइवेट पार्ट पर कुछ चुभाया था।
इस संबंध में पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। घटना के सम्बन्ध में 10 अक्तूबर 2024 को थाना सेक्टर-20 पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया है।इस मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से काफी प्रयास के बाद भी उनसे बात नहीं हो पाई।
Trending Videos you must watch it