खोड़ा निवासी एक युवती इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित डांसिंग एकेडमी में कार्य करती है। युवती का आरोप है कि डांसिंग एकेडमी के मालिक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील वीडियो दिखाई और उसके साथ जबरदस्ती की। युवती ने जब यह बात अपने परिवार को बताई तो इसकी शिकायत लेकर परिजन कनावनी चौकी गए, लेकिन वहां से उसे भगा दिया गया।
जाने क्या है पूरा मामला ?
अहिंसा खंड स्थित डांसिंग एकेडमी में एडमिन के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने एकेडमी के मालिक पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती ने दी शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को उसने एडमिन के पद पर डांसिंग एकेडमी में काम करना शुरू किया था। पीड़िता के अनुसार, वह काम कर रही थी कि एकेडमी के मालिक ने कहा कि वेटिंग रूम में जाकर काम कर लो वह वेटिंग रूम में काम करने लगी। दस मिनट बाद मालिक आया और उसने युवती के कंधे पर हाथ रख दिया और युवती के सामने फोन पर अश्लील वीडियो चलाकर रख दी। जिसके बाद युवती वहां से उठी और अपना बैग लेकर जाने लगी। जाते हुए युवती ने कहा कि उसका हिसाब कर देना। इसके बाद युवती घर आ गई।
शिकायत पर किया मामला दर्ज
युवती ने बताया कि जहां वेटिंग रुम में उसके साथ छेड़छाड़ की गई। उस जगह कैमरा लगा हुआ नहीं है। जिसका फायदा उठाते हुए डांसिंग एकेडमी के मालिक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि इसकी शिकायत लेकर पीड़िता कनावनी थाने गई। जहां से युवती और उसके परिजनों को भगा दिया गया। इसके बाद थाना इंदिरापुरम में युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
source by tricitytoday