एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है जहां बहू को उसके प्रेमी के साथ आधी रात सास ने पकड़ लिया. जिसके बाद सास के विरोध करने पर बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की गला घोंटकर हत्या कर दी. और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बहू अपने प्रेमी के साथ मौके से फरार हो गयी.
यह भी पढ़ें : आगरा से सनसनीखेज वारदात: सुबह फंदे पर लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव
एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.जहां बहू की सच्चाई सास को पता चल गयी इस लिए बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की गला घोंटकर हत्या कर दी. बहू ने अपने प्रेमी को कमरे के अंदर छिपाकर रखा था। सास ने बहू के प्रेमी को देखकर विरोध किया. विरोध करने पर बहू ने अपने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही सास का गला दबाकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक़ यह बारदात एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव मुमिया खेड़ा की है. जहां रविवार की रात में बहू ने प्रेमी के साथ अपनी ही सास का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी बहू दुर्वेश उर्फ दुर्गा दोनों को हिरासत में ले लिया है.
हिरासत में लेने के बाद आरोपी बहू से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान बहू ने बताया कि रविवार की रात प्रेमी घर पर आया था, वह उसके साथ थी,उसी समय साँस वहाँ पर पहुँच गयी सास को पता चल गया और पता चलने के बाद सास ने इस बात का विरोध किया. उसके बाद बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.
प्रभारी निरीक्षक जेपी अशोक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला दुर्गेश उर्फ दुर्गा अपनी सास की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बहू अपने प्रेमी आसू के साथ मौके से भाग गयी थी। पुलिस को पता चलते ही महिला को गांव के पास से ही मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हिरासत में लेकर आरोपी बहू से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान बहू ने बताया कि प्रेमी आसू रविवार की रात करीब 2 बजे घर में मिलने उसके साथ सम्बन्ध बनाने आया था।
जब वह प्रेमी को लेकर कमरे में संबंध बनाने गई तो सास बैकुंठी देवी को पता चलते ही कमरे के अंदर चली गयी .वह संबंध नहीं बनाने दे रही थी। तभी गुस्से में आकर बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की गला घोंटकर हत्या कर दी.
प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला शादी 6 साल पहले योगेश के साथ हुई थी। इन दोनों से दो बेटे हैं बड़े बेटे का नाम अर्पित व छोटा बेटा अभि है। योगेश बाहर रहता है और हलवाई का काम करता है। जेठ मुन्नेश ने बताया कि भाई की पत्नी की हरकतें ठीक न होने के कारण वो सब उससे कोई मतलव नहीं रखते हैं। सिर्फ मां ही इसके साथ रहती थी।
Trending Videos you must watch it