उत्तर प्रदेश के तीर्थनगरी मथुरा से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां दो किशोरी और एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। वहीं महिला और दोनों किशोरी की लाश को देखकर आस पास के लोगों की रूह काँप उठी। यह दिल दहलाने वाली घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘एक भारत से दो-दो मुस्लिम राष्ट्र बना रही है: हरियाणा में बोले पीएम मोदी
यह दिल दहलाने वाली घटना मथुरा-आगरा रेलवे ट्रैक पर बाजना पुल के पास की बताई जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि देखने से प्रतीत हो रहा है कि दोनों किशोरी और महिला तीनों मां-बेटियां। किसी कारणवश एक साथ आत्महत्या कर ली हैं। वहीं तीनों के शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ मथुरा-आगरा रेलवे ट्रैक पर हाईवे थाना क्षेत्र में बाजना पुल के पास शुक्रवार दोपहर दो किशोरी व एक महिला ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
वहीं मथुरा पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो सकी है। हाईवे थाने ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। शिनाख्त के प्रयास जारी है।
एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार का कहना है कि घटना दोपहर करीब 1.20 बजे बताई जा रही है। रेलवे ट्रैक पर काम कर रही गैंगमैन टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला व दो किशोरी भूतेश्वर की ओर से पैदल चलकर आई थीं। बाजना पुल से आगे खंभा संख्या 1402/5ए के पास ट्रैक पर पर आकर खड़ी हो गईं थीं। उसी दौरान मालगाड़ी आई और तीनों ने कटकर जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर भी मचाया और उन्हें हटने के लिए कहा। मगर, वह तीनों नहीं हटी थीं।
बताया कि फिलहाल जांच व मौके पर मौजूद लोगों के बयान से यही प्रतीत हो रहा है कि तीनों ने आत्महत्या की है। लेकिन अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। वहीं, एक किशोरी की उम्र 12 और दूसरी की उम्र करीब 14 वर्ष के करीब बताई जा रही है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि दोनों किशोरी और महिला तीनों मां-बेटियां हैं। मगर, अभी शिनाख्त होने तक कुछ भी पुख्ता रूप से नहीं कहा जा सकता है।
trending video you must watch it