थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां गुरुवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ की डाल से लटका मिला। वहीं यह घटना सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क की बताई जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल 2 जून को करेंगे आत्मसमर्पण, कहा- ‘गंभीर बीमारी के लक्षण हैं,’ जारी किया VIDEO मैसेज।
घटना की सूचना पुलिस को कैसे मिली
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी कि सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क के एक पेड़ की डाल से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकी हुई है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को आसपास के लोगों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा. वहीं पुलिस द्वारा शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक दृष्टि से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुदखुशी की है, लेकिन पुलिस द्वारा काफी गहनता से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। कि युवक की मौत कैसे हुई।
trending video you must watch it