गुजरात हादसे में मरने वालों की संख्यां बढ़कर हुई 20 : मरने वालों में अधिकांश MP के, सीएम यादव ने जताया शोक

गुजरात हादसे में मरने वालों की संख्यां बढ़कर हुई 20

गुजरात के बनासकांठा जिले में हुए भयानक हादसे में 20 श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिवारों को सभी प्रकार की मदद मुहैया कराई जाएगी। इस हादसे में अब तक 20 श्रमिकों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें आठ श्रमिक हरदा और छह श्रमिक देवास जिले से हैं। बाकी छह श्रमिकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri Day 4th 2025: नवरात्रि के चौथे दिन इस विधि से करनी चाहिए मां कुष्‍मांडा की पूजा- अर्चना, जानें भोग, मंत्र और आरती

गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग और सिलसिलेवार विस्फोटों की वजह से 20 श्रमिकों की मौत हो गई है। यह हादसा मंगलवार को डीसा औद्योगिक क्षेत्र में हुआ, जहां आग लगने से फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए और कई मजदूरों की जान चली गई।

मृतकों में सभी श्रमिक मध्य प्रदेश के हैं, जिनमें हरदा जिले के हंडिया और देवास के मजदूर शामिल हैं। हरदा जिले से आठ और देवास से छह श्रमिकों की पहचान की जा चुकी है, जबकि बाकी छह की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

घटना के बाद, हरदा जिला प्रशासन ने एडीएम के नेतृत्व में एक टीम बनाई है, और प्रशासन व पुलिस की टीम को तुरंत बनासकांठा रवाना कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गुजरात सरकार के संपर्क में है।

मुख्यमंत्री ने मृतक श्रमिकों के परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही, बाबा महाकाल से दिवंगत श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1907010922801242504?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1907010922801242504%7Ctwgr%5E4c9d0e44c8ff937755a3da61660d3d9fb6bdfbf2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal%2Fmp-news-cm-dr-yadav-said-we-will-provide-all-possible-help-to-the-workers-who-were-victims-of-banaskantha-a-2025-04-01

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुर्घटना में विस्फोटों के कारण श्रमिक फैक्ट्री के अंदर फंस गए, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »