शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।उन्होंने चिट्ठी लिखकर दावा किया कि तिहाड़ जेल के दोनों बयान झूठे हैं।आपको बता दे आम आदमी पार्टी और तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली सीएम का बयान आया है।
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर बडा हादसा: आगे चल रहे वाहन में घुसी रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत,आधा दर्जन लोग घायल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद है और उन पर आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का गंभीर आरोप है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री का शुगर लेवल बढ़ने के मामले में आम आदमी और तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच आरोप और प्रत्यारोप रुकने का नाम नही ले रहे है।इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिख कर तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि मैं जेल प्रशासन से रोज इंसुलिन की मांग कर रहा हूं ।परन्तु मुझे वो नहीं दी जा रही है।
जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अखवार में जेल प्रशासन का वयान पड़ा ,और पढ़ कर मुझे दुःख हुआ। उन्होंने आगे कहा कि तिहाड़ जेल के दोनों वयान झूठे है। केजरीवाल ने आगे लिखा कि मैं प्रशासन से रोज इंशुलिन की मांग कर रहा हूँ। मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाई और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है। शुगर 250 से 320 के बीच जाती है। AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा चिंता की कोई बात नहीं हैं । AIIMS के डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है ।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया था कि केजरीवाल ठीक है
शनिवार को इंसुलिन विवाद के बीच तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ठीक हैं। साथ ही एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 40 मिनट तक परामर्श दिया, जिस दौरान उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य चिंता नहीं होने का आश्वासन दिया गया और निर्धारित दवाएं लेना जारी रखने की सलाह दी गई।
केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिंटेंडेंट को चिट्ठी लिखी, कहा- आपके दोनों बयान झूठे
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिहाड़ जेल सुपरिंटेंडेंट के नाम एक चिट्ठी लिखी है। सूत्रों के मुताबिक इस चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा है- मैंने अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन का बयान पढ़ा, जिसे पढ़कर बहुत दुख हुआ। तिहाड़ के दोनों बयान झूठे हैं। मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं। मैंने ग्लूकोमीटर की रीडिंग दिखाई। उन्हें बताया भी कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई हो रही है। AIIMS के डॉक्टरों ने मुझसे कभी भी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। बल्कि उन्होंने डेटा और हिस्ट्री देखकर बताने कहा है। तिहाड़ जेल प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है।
Trending Videos you must watch it