ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने अपने ऑफिस में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
इस घटना के बाद ग्रेटर नोएडा कंपनी के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। मामले की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो सुसाइड नोट मिला। जिसमें कई लोगों के नाम लिखे हुए हैं। इस मामले में पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है।
देर रात को ऑफिस पहुंची युवती
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली 27 वर्षीय सोनिया (बदला हुआ नाम) सेक्टर-142 स्थित एक स्टार्टअप कंपनी में काम करती थी। गुरुवार की शाम सोनिया और उसके साथी दफ्तर से घर चले गए थे। इसके बाद देर रात को सोनिया वापस अपने ऑफिस पहुंची और फायर सिस्टम के पाइप पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2024 : रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान
पुलिस को सुसाइड नोट मिला
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे वहां पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने युवती की लाश को फांसी पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा है, “मुझे कोई पसंद नहीं करता। इसलिए इस कदम को उठा रही हूं।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 25 साल जेल की सजा।
कई सवालों का जवाब ढूंढ रही पुलिस
पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवती ने इस दर्दनाक कदम को उठाने से पहले अपने कई दोस्तों को कॉल किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल इस विषय पर पुलिस जांच कर रही है। युवती के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश – हलाला से डर कर मुस्लिम शिक्षक ने अपनाया हिंदू धर्म, शिक्षक की मां ने कराई अपहरण की रिपोर्ट दर्ज