नोएडा के GIP वाटर पार्क में अपने दोस्तों के साथ नहाने आए दिल्ली के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह पार्क नोएडा कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र सेक्टर-38ए में है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें : उत्तरप्रदेश: मैदान में बोले आप कार्यकर्ता- जल्द बाहर आएंगे हमारे नेता अरविंद केजरीवाल, देंगे मुंहतोड़ जवाब
रविवार के दिन दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ युवक एंटरटेनमेंट पार्क में नहाने आया था.नोएडा के सेक्टर-38 ए स्थित जीआईपी वाटर पार्क में नहाते समय रविवार दोपहर बाद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है. पुलिस अभी घटना की छानबीन कर रही है
रविवार दोपहर जीआईपी स्थित वाटर पार्क में मृतक अपने दोस्तों के साथ आये थे. जानकारी के मुताबिक़ मृतक धनंजय महेश्वरी (25) दिल्ली के आदर्श नगर के निवासी हैं जो अपने दोस्तों अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ रविवार दोपहर जीआईपी स्थित वाटर पार्क में आए थे।धनंजय व उसके दोस्त दोपहर करीब 12:30 बजे वाटर पार्क में पहुंचने के बाद कॉस्टयूम लेने के बाद सीधे स्लाइडिंग पर पहुंचे थे। स्लाइडिंग के बाद सभी लोग एक-एक करके नीचे आए, उसी दौरान धनंजय को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
इसके बाद धनंजय महेश्वरी को एंटरटेनमेंट सिटी के प्रबंधन की तरफ से एंबुलेंस में लेकर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि धनंजय को अचानक सांस में परेशानी हुई तो वह जमीन पर बैठ गया.।परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी.सूचना पर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों ने बताया कि धनंजय के पैर और कमर पर चोट के निशान पाये थे. इस मामले में एसीपी प्रवीण कुमार सिंह बताया कि अभी मामले की छानबीन चल रही है . अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है.अगर परिजन कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पार्क के प्रबंधन को दी। काफी समय तक धनंजय को उपचार नहीं मिला। एंटरटेनमेंट पार्क प्रबंधन की तरफ से धनंजय को अस्पताल पहुंचने में थोड़ा वक्त लग गया और हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया .
नोएडा कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने बताया कि धनंजय माहेश्वरी की मौत डूबने से नहीं हुई है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos you must watch it