MS Dhoni Hair : IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान म स धोनी काफी चर्चा में हैं. टूर्नामेंट के इतिहास में माही का क्रेज सबसे सफल कप्तानों में अब भी बरकरार हैं. उन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को ख़िताब जिताया था. माही की कप्तानी में टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. माही इस बार अपने पुराने लुक में नजर आ रहे हैं. और यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
देखें माही की वायरल तस्वीर
लाल हेयर बैंड..लहराते बाल माही माही CSK के साथियों के साथ ट्रेनिंग के दौरान दौड़ रहे थे. उनके बाल लहरा रहे थे.
धोनी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए
यह भी पढ़ें : Agni-5 मिसाइल का परीक्षण सफल, PM मोदी ने ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के लिए DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस को देखने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम में पहुंचते हैं. ऐसा किसी और टीम के साथ कम ही होता है. इस दौरान स्टेडियम में ‘धोनी-धोनी’ गूंज उठा.
CSK के प्रशंसक धोनी की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब कप्तान प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. कप्तान ने हाथ उठाकर प्रशंसकों के प्यार को स्वीकार किया.
धोनी को क्यों कहते हैं थाला? धोनी को ‘कैप्टन कूल’ के अलावा ‘थाला’ भी कहा जाता है. CSK के फैंस माही को थाला कहकर बुलाते हैं. तमिल में थाला का अर्थ नेता होता है और धोनी CSK के लीडर हैं. वह टीम को मुश्किल परिस्थितियों में चैंपियन बना चुके हैं.
धोनी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी तब लोग उनके लंबे-लंबे सिक्स के अलावा उनके लंबे बालों के भी फैंस हो गए थे. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी धोनी की लुक का क्रेज था
Trending Videos you must watch it
बड़ा हादसा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बारातियों से भरी बस