नोएडा प्राधिकरण के रिटायर्ड IAS अधिकारी हरी शंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर विवाद छिड़ गया है। तीन महिलाएं ने खुद को उनकी पत्नी बताते हुए संपत्ति पर अधिकार का दावा किया है। हरी शंकर मिश्रा का निधन 11 जुलाई 2024 को गाजियाबाद के एक अस्पताल में हुआ था, और अब उनकी संपत्ति को लेकर असली-नकली पत्नी का मामला चर्चा में है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Stampede: पीड़ित बच्चे के परिवार को मिली 2 करोड़ की मदद, अल्लू अर्जुन और मेकर्स का बड़ा योगदान
रिटायर्ड IAS अफसर हरी शंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर तीन महिलाओं ने दावा किया है। हरी शंकर मिश्रा का निधन 11 जुलाई 2024 को हुआ था। सबसे पहले 30 साल की शीबा शिखा ने खुद को अफसर की पत्नी बताते हुए दस्तावेज़ पेश कर नोएडा की 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अपने नाम ट्रांसफर करवा लिया।
रिटायर्ड IAS अफसर हरी शंकर मिश्रा की संपत्ति विवाद में एक नया मोड़ आया है। 24 घंटे बाद 45 वर्षीय अनीता मिश्रा प्राधिकरण पहुंची और दावा किया कि उनकी शादी हरी शंकर मिश्रा से 27 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं—24 वर्षीय बेटा और 23 वर्षीय बेटी। अनीता ने शादी के दस्तावेज, बच्चों के आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राधिकरण ने संपत्ति ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। अब इस विवाद की जांच जारी है।
इसके बाद, एक तीसरी महिला ने दावा किया कि वह हरी शंकर मिश्रा की बेटी है, और उनकी असली पत्नी कुशीनगर में रहती हैं। अब, इन तीनों महिलाओं द्वारा जमा किए गए दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है। ACEO वंदना त्रिपाठी ने बताया कि ब्लड रिलेशन प्रमाण पत्र कोर्ट से हासिल करने के बाद ही संपत्ति का ट्रांसफर होगा।