मथुरा: शराब के नशे में युवकों ने LIU टीम पर बोला हमला, दो सिपाही घायल, सात को लिया हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

शराब के नशे में युवकों ने LIU टीम पर बोला हमला

महावन के गोकुल बैराज पर चाय की दुकान पर झगड़ा शांत कराने के दौरान शराब के नशे में कुछ युवकों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया. हमले में दोनों सिपाही घायल हो गए। घटना की सूचना पर सीओ महावन ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों सिपाहियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मौके से सात हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें :सीतापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: खड़ी क्रेन में पीछे से जा टकराई कार, हादसे में दो दोस्तों की हुई मौत।

कान्हा की नगरी मथुरा में कुछ शराबी युवकों द्वारा दो एलआईयू के सिपाहियों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. यह पूरा मामला महावन थाना क्षेत्र के गोकुल बैराज का है. यहां मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था। यहीं पास में एक परचून व चाय की दुकान पर शाम चार बजे शराब के नशे में कुछ युवकों की दुकानदार से रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया।

इसी दौरान चाय पीने के लिए पहुंचे एलआइयू के हेड कांस्टेबल सुमित सिंह और गौरव ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया. साथ ही युवकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, शराब के नशे में युवक एलआईयू के सिपाहियों से ही भिड़ बैठे. देखते ही देखते युवकों ने एलआईयू सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी। हमले में गौरव और सुमित गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर एलआईयू अधिकारियों के साथ सीओ महावन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मथुरा SSP ने बताया कि ने मौके से सात हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है। देर रात तक अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही थी. पूछताछ में युवकों ने बताया कि सादा वर्दी में होने के कारण वह पुलिसकर्मियों को पहचान नहीं पाए और गलती हो गई।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »