अमरोहा में खौफनाक वारदात : पारिवारिक कलह के चलते मां ने अपने दो बच्चों के साथ किया आत्मदाह।

पारिवारिक कलह के चलते मां ने अपने दो बच्चों के साथ किया आत्मदाह

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक मां ने पारिवारिक कलह के चलते अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया. महिला के इस खौफनाक कदम को देखकर हर कोई हैरान है। जानकारी से पता चला है कि घर में क्लेश के चलते महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर में अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग व आसपास के लोग मौके पर आ गए और वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली: फोन पर बात करने गए पिता, स्विमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय बेटे की हुई मौत

यह घटना नोंगावा सादात थाना क्षेत्र के गांव मुंडा मुकारी की बताई जा रही है। जहां परिवार में क्लेश के चलते एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली। आग में जलकर मां समेत दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोसियों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। महिला का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। पति के बाहर जाने के बाद महिला नें अपने दो बच्चों के साथ अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली।

जब पड़ोसियों ने महिला के घर से धुआं निकलता हुआ देखा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद वे उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा की महिला और बच्चे तड़प रहे थे। उसके बाद पड़ोसियों ने घटना की पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाकर शवों को बाहर निकाला। इस घटना से परिवार में चीख पुकार मच गयी । पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सूचना मिली थी कि एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया जिसमें तीनों की मौत हो गयी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रथमदृष्ट्या पारिवारिक कलह में यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है। अभी मामले की जांच जारी है।

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »