मुरादाबाद: गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, बेटे और बहू की मौत से सदमे में आई मां। 

गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर

मुरादाबाद के लोधीपुर के राजपूत गांव से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों का विवाह एक साल पहले हुआ था। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की हिमाशी आठ माह की गर्भवती थी। 

यह भी पढ़ें : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू,पीएम मोदी ने ली सांसद पद की शपथ, राजनाथ, शाह और गडकरी ने ली सांसद पद की शपथ।

लोधीपुर राजपूत गांव के पास ओवरब्रिज पर गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति में टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय योगेश और उसकी पत्नी  हिमांशी (21) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दंपत्ति गांव मोहनपुर के रहने वाले थे. योगेश प्रजापति भट्ठा पर मजदूरी का कार्य करता था. जिसका विवाह एक वर्ष पूर्व 10 जून 2023 को हिमांशी के साथ हुआ था। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की हिमाशी आठ माह की गर्भवती थी। परिवार में जल्द ही एक नन्हा मुन्ना मेहमान आने वाला था, लेकिन हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गयी।

साथ ही दुनिया में आने से पहले ही मां बाप के साथ शिशु की जान चली गयी। रविवार की सुबह योगेश पत्नी हिमांशी के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी सुसराल ग्राम मालपुर मिलक थाना असमौली जिला संभल के लिए निकला था.

दोपहर एक बजे नेशनल हाईवे पर लोधीपुर राजपूत गांव के पास ओवरब्रिज पर बाइक सवार दंपती में गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने हादसे के बाद भाग रहे डंपर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This image has an empty alt attribute; its file name is modi.jpeg

रविवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद जब मुरादाबाद से दंपती के शव ग्राम मोहनपुर पहुंचे तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गलत दिशा में चलने वाले डंपरों ने कई लोगों की जान ली है।  

कुछ माह पहले ही एक किसान की मौत होने के बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस ने गलत दिशा से आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जैसे तैसे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया था। लोधीपुर राजपूत गांव के अमरजीत सिंह, चमन सिंह ने बताया  खनिज लेकर डंपर करीब ढाई किलोमीटर तक गलत दिशा में चलता रहा।

ओवरब्रिज पर जब यह डंपर गलत दिशा में चढ़ रहा था तभी बाइक सवार दंपती को उसने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने हादसे के लिए जिम्मेदारों पर प्रशासन से कार्रवाई की अपील की है।

बेटे-बहू की मौत से सदमे में आई मां 

हादसे से योगेश की मां हरकली सदमे में आ गई है । बेटे और बहू की मौत की खबर सुनने के बाद से ही वह बेसुध हो गयी ।  अब परिवार में एक छोटा बेटा वीरपाल सिंह व एक बेटी चमनवती है, जिसका विवाह हो चुका है। रविवार शाम जब दो अर्थियां एक साथ घर से उठीं तो सभी की आंखें नम हो गईं। गमगीन माहौल में शवों का दाह संस्कार किया गया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »