मैनपुरी: हादसे में उजड़ गया पूरा परिवार: भारीभरकम डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में दंपती सहित तीन लोगों की मौत, बेटी-भतीजी की हालत नाजुक। 

मैनपुरी में डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक भारीभरकम डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में पलभर में पूरा परिवार उजड़ गया। हादसे के बाद सड़क पर माता – पिता और बेटी की बिखरी लाशें देखकर काँप उठी लोगों की रूह। वहीं हादसे में दूसरी बेटी व भतीजी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। 

यह भी पढ़ें :राशिफल 4 सितंबर 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है  बुधादित्य योग, इन राशियों के लोगों को कामकाज में मिलेगा लाभ, लाभदायक रहेगा आज का दिन।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा मैनपुरी के शहर के राधारमन रोड पर हुआ है जहां पीछे से आ रहे तेजरफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दंपती सहित तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक पुत्री और भतीजी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मृतक जनपद फर्रुखाबाद थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव सनेचीपुर चितार का रहने वाला था, जो थाना एलाऊ क्षेत्र में मंछना के पास स्थित एक कोल्ड स्टोर में करीब तीन माह से पत्नी के साथ कर रहा था। एक सितंबर को 30 वर्षीय आजम खां नानी का निधन होने पर अपनी 25 वर्षीय पत्नी फरीना, पांच वर्षीय पुत्री आयशा और सात वर्षीय मैक्सा के साथ घर चला गया था। 

शाम को वह पत्नी, दोनों पुत्रियों और भतीजी 16 वर्षीय निशा के साथ बाइक पर सवार होकर घर से कोल्ड स्टोर के लिए निकला था। और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि शाम करीब 4:30 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र में राधारमन रोड पर नवरतन पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में आजम, फरीना और पांच साल की बेटी आयशा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

जबकि भतीजी निशा और सात वर्षीय पुत्री मैक्सा घायल बताई जा रही हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। दंपती और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »