लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मथुरा में चुनाव प्रचार का शोरगुल बुधवार शाम छह बजे थम गया. और वहीं मथुरा में शुरू हुई पोलिंग पार्टियों की रवानगी। 26 अप्रैल यानी कल मथुरा में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। लोकसभा के चुनाव में मथुरा में मतदान दूसरे चरण में होगा।
यह भी पढ़ें : कानपुर: परीक्षा में प्रथम श्रेणी में न आने पर छात्रा ने की खुदखुशी, यह देख परिजनों के उड़े होश।
मथुरा में वोटिंग 26 अप्रैल यानी कल होगी । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मथुरा में पोलिंग पार्टियों की रवानगी की शुरुआत हो गयी है। मतदान कर्मियों और पोलिंग पार्टियों ने हाईवे स्थित मंडी स्थल से प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम इनकी रवानगी में लगी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानंद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कल जिले में दूसरे चरण में 2128 पोलिंग पार्टियों पर लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। जिले की सभी पार्टियों में एक पीठासीन और एक पी-1, एक पी-2, एक पी-3 रहेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है की निर्वाचन आयोग की तरफ से पोलिंग पार्टियों की सामग्री के लिए बैगो की व्यवस्था करायी गयी है.
पोलिंग बूथ दूसरे गांव में बनाए जाने पर चुनाव से दूरी
बताया जा रहा है की नौहझील क्षेत्र के एक गांव सिंगौनी में गुरवार की दोपहर ग्रामीणों में पोलिंग बूथ को लेकर पंचायत हुई. पंचायत के दौरान गाँव वालों ने गाँव से पोलिंग बूथ को दो किलोमीटर दूर मडुआका में बनाए जाने पर चुनाव से दूर रहने की बात कही है। वहीं गांव के प्रधान सिंगौनी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीणों ने दूसरे गांव में पोलिंग बूथ बनाए जाने को लेकर पंचायत कर फैसला लिया है कि
जब तक उनके गाँव सिंगौनी में पोलिंग बूथ नहीं बनाया जाएगा तब तक सभी ग्रामवासी चुनाव से दूरी बनाए रहेंगे। और मतदान नहीं करेंगे.और वहीं गाँव की पंचायत में सुकवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, कृष्ण गोपाल, देशराज, जगदीश, महावीर, सुभाष,चंदन, मौहर पाल, नंदकिशोर,केहर सिंह, सुरेश, राजकुमार, सोनपाल, जगवीर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Trending Videos you must watch it