हापुड़: खेत से लौटते समय किसान को मारी गोली, दो युवकों ने घटना को दिया अंजाम।

बाइक सवार दूधिया को बदमाशों ने मारी गोली

हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. रात के समय खेत से लौट रहे किसान की पीठ पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. जानकारी के मुताबिक़ यह घटना गांव भैना की बताई जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पीड़ित को तत्काल गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया. लेकिन गंभीर हालत के चलते उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर आतंकी हमले का साया, ISIS ने दी धमकी; बढ़ाई गई सुरक्षा।

मेरठ में अभी तक किसान का इलाज जारी है

जानकारी के मुताबिक़ संजीव कुमार गांव भैना के निवासी है जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक पर सवार होकर अपने साथी मुकेश के साथ गांव जखैड़ा में खेत पर गया था. जैसे ही वह गावं के बाहर पहुंचा तो पीछे से दो युवकों ने आकर जान से मारने की नीयत से पीठ पर गोली चला दी. उसके बाद वह वहां से फरार हो गए.

गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसानों में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पीड़ित को तत्काल आनन-फानन में गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया. लेकिन किशान के शरीर से खून बहता रहा. डॉक्टरों ने घायल को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार वालों का कहना है कि गांव का ही रहने वाला एक परिवार जमीनी विवाद को लेकर दुश्मनी मानता है

पुलिस का बयान आया सामने

गढ़ सर्किल के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। सही जानकारी प्राप्त करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बहादुरगढ़ थाना पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »