लखीमपुर खीरी जिले से एक खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है. जहां एक बाप बना जल्लाद. जानकारी के मुताबिक़ एक पिता ने अपने 30 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद लाश को जलाकर हड्डियों को तालाब में फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने इस खौफनाक घटना का खुलासा रविवार की शाम को करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हड्डियों का पता कर तालाब से बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर बडा हादसा: आगे चल रहे वाहन में घुसी रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत,आधा दर्जन लोग घायल
जानकारी के मुताबिक यह घटना लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र के गनेशपुर गांव की है पिता रामनक्षत्र ने अपने ही 30 वर्षीय बेटे की हत्या कर उसकी लाश को खेत में जलाकर हड्डियों को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने रामनक्षत्र को गिरफ्तार कर कढ़ाई से पूछ-ताछ करने के बाद आरोपी ने रविवार शाम को घटना का खुलासा किया. पुलिस ने 30 से ज्यादा हड्डियों को तालाब से बरामद कर लिया गया है. वारदात को अंजाम देने की वजह यह है कि रामनक्षत्र अपने बेटे को अपनी संपत्ति से निकलना चाहता था निकालने में असमर्थ रहा तो उसने मार दिया
पिता और बेटे के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था होली वाले दिन भी दोनों के बीच खूब वाद विवाद हुआ था और बाद में बेटे का अपनी पत्नी नीलम से भी कहा सुनी हो गयी .और वहीं बिजेंद्र की पत्नी नीलम नाराज होकर तीनों बच्चों के साथ शारदानगर इलाके के मूलचंद पुरवा में अपने पीहर चली गयी लेकिन बिजेंद्र से बात होती रहती थीं. बिजेंद्र ने नीलम को ऑनलाइन पैसे भी भेजे थे. लेकिन बिजेंद्र का फ़ोन अब कुछ दिनों से बंद आ रहा था
नीलम रामनवमी वाले दिन 17 अप्रैल को अपने ससुराल लौट आई थी लेकिन उसका पति घर नहीं मिला तो अपने पति को खोजना शुरू कर दिया. नीलम ने अपने ससुर पर शक करते हुए उसने शनिवार को मितौली थाने में शिकायत दर्ज कराई. सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने रामनक्षत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसने पूरी घटना कबूल कर ली.
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
गनेशपुर गांव में पिता ने अपने बेटे को मार डाला मामले का खुलासा होने पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जहां पर शव को जलाया गया वहीं पर फॉरेंसिक टीम पहुँच गयी उसी जगह से हड्डियों को बरामद कर सबूत जुटाए हैं.
आरोपी पिता ने गनेशपुर गांव स्थित अपने मकान से करीब 700 मीटर दूर सूखे तालाब के पास खेत में अपने बेटे की लाश जलाई थी । और वहां से एक किमी दूर दूसरे तालाब में बेटे की हड्डियां फेंकीं थीं।
Trending Videos you must watch it