महोबा जिले में थाना अजनर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक किशोरी पिता की डांट के डर से कुएं में कूद गयी. जिससे किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी।
महोबा जिले में थाना अजनर के बुधवारा गांव में खेलते समय एक किशोरी से बाइक का शीशा टूट गया जिसके बाद किशोरी ने पिता की डांट के भय से कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गयी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी औए वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। और मामले की जांच में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवारा के रहने वाले चंद्रभान श्रीवास की बारह वर्षीय बेटी बेटी प्रीति शाम को अपनी बड़ी बहन सुषमा के साथ घर पर खेल रही थी जबकि पिता काम पर गया था और मां रानी बकरियां लेकर खेतों की ओर गई थी।
खेलने के दौरान बारह वर्षीय बेटी बेटी प्रीति से घर पर रखी बाइक गिर गई।और उसका शीशा टूट गया। और वहीं शीशा के टूटने को लेकर बड़ी बहन ने कहा कि मम्मी-पापा से अब तुझे डांट पड़ेगी। पिता की डांट के भय से प्रीति घर से निकल गई और गांव के बाहर बने कुएं में कूद गयी। कुएं में गिरने की आवाज सुनी तो गाँव वाले इकठ्ठे हो गए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक किशोरी मर चुकी थी ।
मृतका गांव के ही सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पड़ती थी। बड़ी बहन ने बताया कि जब प्रीति से बाइक का शीशा टूट गया तो उसके बाद वह गांव की दुकानों में शीशा ढूंढती रही लेकिन जब शीशा नहीं मिला तो वह माता-पिता की डांट के डर से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos you must watch it