हरियाणा: पलवल एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, आठ श्रद्धालु जिंदा जले; दो दर्जन से अधिक लोग घायल।

पलवल एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग

तावड़ू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से एक दर्दनाक आग हादसे का मामला सामने आया है जहां श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में भीषण आग लग गयी. वहीं हादसे में बस में सवार आठ श्रद्धालु जिंदा जल गए जबकि दो दर्जन से लोग घायल हो गए। वहीं आग में झुलसे लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया ।

यह भी पढ़ें :राशिफल 18 मई 2024: आज दिन शनिवार, बन रहा है शनि और सूर्य का चतुर्थ दशम योग, इन राशिवालों की कमाई में होगी बढ़ोतरी।

तावड़ू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर रात श्रद्धालुओं से भरी  बस में अज्ञात कारणों से आग लगने से भीषण आग हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार देर रात की है. वहीं हादसे में बस में बैठे आठ श्रद्धालु जिंदा जल गए जबकि दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए। वहीं घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।

चलती बस में लगी भीषण आग को देख स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी और वहीं लोगों ने आग को अपने स्तर पर बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने हैं जो मथुरा और वृंदावन दर्शन करके लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना में घायल पीड़ित श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस द्वारा बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। बस में बैठे हुए 60 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। ये सभी रिश्तेदार पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के निवासी थे। शुक्रवार की रात वह दर्शन कर वापस जा रहे थे। देर रात डेढ़ बजे के करीब बस में आग की लपटें उठती दिखाई दीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह बस में आगे वाली सीट पर बैठी हुई थीं। मौके पर पहुंचे गाँव वालों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला.

घटनास्थल पर मौके पर सहायता के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उठती आग की लपटों को देखकर उन्होंने चालक को बस रोकने के लिए आवाज लगाई लेकिन बस चालक को आवाज सुनाई नहीं दी । फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल से बस का पीछा कर चालक को बस में आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद बस रुकी लेकिन तब तक बस में आग काफी तेजी से फैल गई।

वहीं लोगों ने आग को अपने स्तर पर बुझाने की कोशिश की। साथ ही घटना की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी । वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर काफी देर बाद पहुंची । तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहीं हादसे में बस में सवार आठ  श्रद्धालुओं  की जिंदा जलकर मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। वहीं आग में झुलसे लोगों को तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया है।

हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि वहीं हादसे में बस में सवार आठ  श्रद्धालुओं  की जिंदा जलकर मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से लोग बुरी तरह से घायल है। सभी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा तावडू एसडीएम ,थाना प्रभारी व डीएसपी आदि मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »