गाजियाबाद: खोड़ा के एक कबाड़ गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू।

खोड़ा के एक कबाड़ गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

गाजियाबाद के खोड़ा से एक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है जहां एक कबाड़ गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने से आठ वाहन आग की चपेट में आ गए हैं. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी,शुभम वर्मा 12वीं और प्राची 10वीं में किया टॉप ,CM योगी ने दी बधाई

गाजियाबाद के खोड़ा के एक कबाड़ गोदाम में शनिवार की सुबह 2:15 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी तेजी से फैलती गयी. जानकारी के मुताबिक वहां पर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही वैशाली और साहिबाबाद से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.और वहीं किसी को जनहानि नहीं हुई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कबाड़ गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक वहां पर खड़े 7-8 वाहन आग लगने से जल गए हैं।

आग इतनी तेजी से फैली की अग्निशामक विभाग ने तीन फायर टैंकर साहिबाबाद, दो फायर टैंकर गौतमबुद्धनगर सहित कुल कुल 10 गाड़िया को आग बुझाने के लिए भेजा गया । सुबह तड़के तक आग पर काबू पाया गया।हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू सुबह सात बजे तक पाया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »